RBSE बोर्ड के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं 10वीं के 53 व 12वीं के 40 स्टूडेंट्स, अब 12 अगस्त से होगी परीक्षा

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 10:17:21

RBSE बोर्ड के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं 10वीं के 53 व 12वीं के 40 स्टूडेंट्स, अब 12 अगस्त से होगी परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके थे और उन स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे गए थे जो इन परिणामों से असंतुष्ट थे क्योंकि उनकी अब परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे में सामने आया हैं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं में 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स प्रमोट किए गए। इनमें से मात्र 93 विद्यार्थियों ने ही रिजल्ट को लेकर असंतुष्ठता जताई है। इसमें 10वीं के 53 व 12 वीं के 40 स्टूडेंट्स हैं। इनकी परीक्षाएं भी प्राइवेट व अन्य स्टूडेन्ट्स के साथ 12 अगस्त से शुरू होगी। इनका पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा के प्राप्तांकों को अंतिम परिणाम माना जाएगा।

राजस्थान बोर्ड ने प्रदेश के 21 लाख 27 हजार 382 स्टूडेंट्स का परिणाम जारी किया था। बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परिणामों के बाद सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा, 2021 के पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का अवसर देने का निर्णय किया। इसके लिए विद्यार्थियों से संस्था प्रधानों के माध्यम से 4 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। अंतिम तिथि तक बोर्ड को मात्र 93 ही विद्यार्थियों के आवेदन मिले।

बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. डीपी. जारोली ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 481 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम गत सप्ताह घोषित किया गया था, जिनमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट 53 परीक्षार्थियों ने लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का आवेदन किया है। 12 लाख 67 हजार 428 नियमित परीक्षार्थियों ने बोर्ड के परिणाम पर संतुष्टि की मोहर लगाई है। सीनियर सेंकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 59 हजार 994 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट मात्र 40 परीक्षार्थियों ने सैद्धांतिक परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। 12वीं के 8 लाख 59 हजार 954 विद्यार्थियों ने बोर्ड के परिणाम को ही सही माना है। इन परीक्षार्थियों की परीक्षा 12 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# कैंसर पर सामने आई इस रिपोर्ट में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाए सावधान

# बीसलपुर बांध में 310.50 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर, 5 दिन में आया 90 दिन सप्लाई जितना पानी

# राजस्थान: सीकर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल; रींगस के पास बना केंद्र

# पाकिस्तानः गणेश मंदिर में तोड़फोड़, 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

# पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा से आज होगी पूछताछ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com